Free Custom room card in Free Fire : मोबाइल प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है तो वो इस समय Free fire ही है। इस battle royale game में एक द्वीप पर 50 खिलाड़ी एक दूसरे के खिलाफ मुकाबला करने के लिए खड़े होते है।
लेकिन मजा तब हो जब सामने वाला आपका दोस्त या relative हो और आप उसे अपना gameplay दिखा सके। इसके लिए भी Free Fire हमे Free fire custom room का option प्रदान करता है। जिससे हम अपने दोस्तों के साथ एक private room बना कर अपने दोस्तों के ख़िलाफ़ खेल सकते है।
दोस्तों के साथ या उनके खिलाफ कोई भी गेम खेलना मजेदार हो जाता है। इसके लिए ही free fire custom room बनाने का विकल्प प्रदान करता है। ऐसा करने के लिए, उन्हें एक room card का उपयोग करना होता है , जिसे इन-गेम शॉप से free fire diamonds के द्वारा ख़रीदा जा सकता है।
लेकिन अब हर कोई पैसा खर्च करना नहीं चाहता तो उसके लिए ही आज हम आपके लिए बढ़िया Free custom room card trick लेकर आये है।
Also read this : Best Android games in 2021
Free Fire में Free custom room card कैसे प्राप्त करें?
Free fire custom room cards free में प्राप्त करने का सिर्फ एक ही legal तरीका है और वो है guild tournament के माध्यम से। एक free fire custom room card खरीदने के लिए, guild को सामूहिक रूप से 1800 dog tag प्राप्त करने होते हैं। यदि आप 1800 dog tag प्राप्त करना है तो आप एक active guild में ही शामिल हो।
इसके अलावा अगर आप जल्द से जल्द free fire custom card प्राप्त करना चाहते है तो आपको उसके लिए 100 diamonds खर्च करने होंगे।
Free fire guild में हर सप्ताह पुरस्कार कैसे प्राप्त करें?
Free custom room card प्राप्त करने के लिए आपको हर week केवल 1800 dog tag प्राप्त करने वाली guild में शामिल होना है। यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको अपने Guild week prizes में सफलतापूर्वक एक free custom room card प्राप्त होगा। निचे दिए गए steps को ध्यान से पढ़े।
अपने गिल्ड में जाएं, अब tournament section चुनें, और claim करने के लिए option choose करें। हर एक week, प्रत्येक guild को एक tournament आयोजित करने का अवसर मिलता है। इन guild tournaments में भाग लेकर players guild points जीत सकते हैं।
प्रत्येक हफ़्ते tournament के पूरा होने पर इन guild points collect करने के बाद, आप चार अलग अलग prizes में से एक का दावा भी कर सकते हैं। तो जितने ज्यादा guild points उतने ज्यादा rewards आप free fire guild से प्राप्त कर सकते हैं।
Free Fire custom room card से Free Fire custom room कैसे बनाएं?
निचे दिए गए steps को follow करके आप अपना free fire custom room बना सकते है।
Step 1: Free fire open करने के बाद आपको main screen पर mode change option पर आपको click करना है।
Step 2: इसके बाद आपको नीचे-दाएं कोने Custom option पर click कर देने है।
Step 3: ऐसा करने से custom option open होगा फिर आपको create button पर click कर देना है।
Step 4: Room create होने के बाद आप अपने हिसाब से custom room की settings सेट कर सकते हैं, जैसे नक्शा, मोड, और बहुत कुछ। इसके बाद खिलाड़ियों को ‘confirm’ बटन दबाना होगा और उसके बाद अपने दोस्तों के साथ खेल का मजा ले सकते है । जैसा कि पहले बताया गया है, users के पास ऐसा करने के लिए एक free fire room card होना चाहिए।
Also read this article : Free Fire redeem codes for today